ऑनलाइन शॉपिंग पड़ गई महंगी:महिला को आया फोन- हैलो मैम आपका ऑर्डर लकी प्राइज के लिए सिलेक्ट हुआ है और हो गई 49 हजार की ठगी

 


नवा रायपुर के सेक्टर 27 में रहने वाली मृणालिनी गृहणी हैं। 18 जनवरी को इनके फोन पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा- मैम नमस्ते आपने अमेजॉन से कुछ सामान ऑर्डर किया था। आप का नंबर लकी प्राइज के लिए सलेक्ट हुआ है। आप 5 हजार की खरीदी किजिए और आधी रकम आपको रिफंड हो जाएगी। आधा सामना आपको बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा। यह सुनकर महिला कॉल करने वाले की बातों में आ गई। 49 हजार रुपए की ठगी की शिकार हो गईं। इसकी शिकायत उन्होंने अब राखी थाने में दर्ज कराई है।

अमेजन में ऑर्डर किया था तो क्या नंबर की जानकारी लीक हुई
महिला ने बताया कि 15 जनवरी को मैने घर के लिए कुछ सामान अमेजन पर ऑर्डर किया था। मुझे मैसेज मिला था कि मेरा पार्सल रास्ते में है। ऐसे फ्रॉड करने वालों को महिला का नंबर कैसे मिला इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नंबर लीक होने की संभावना है। महिला ने 5 हजार की शॉपिंग और पैसे रिफंड का ऑफर सुनकर 5016 रुपए के सामान का ऑर्डर देकर रकम पेटीएम कर दी। बातों में उलझाकर कॉल करने वाले ने महिला को एसी खरीदने का ऑफर दिया। महिला इसके लिए भी राजी हो गई। जीएसटी पेमेंट के नाम पर महिला से 12 हजार रुपए ले लिए गए। इस दौरान महिला के खाते का नंबर, एटीएम का सीवी नंबर वगैरह ठग ने पूछ लिया था।

लिंक भेजकर हड़प ली रकम
ठग ने महिला को बधाई देते हुए कहा कि मैम अब आपके घर ऐसी पहुंचा दी जाएगी। एक दिन बाद महिला के पास अमेजन जीएसटी रिफंड नाम की लिंक आई। इसे महिला ने क्लिक किया तो उसके खाते से 30,000 रुपए कट गए। महिला समझ गई कि कुछ गड़बड़ है। महिला ने जिन नंबरों से उसके पास कॉल आए और जिस खाते में उसने रकम को ट्रांसफर किया था उसकी जानकारी पुलिस का दी है। केस की छानबीन की जा रही है। रायपुर SSP अजय यादव ने लोगों से इस तरह की लुभावनी स्कीम, लकी ड्रॉ जैसे ऑफर के झांसे में न आने की अपील की है।

Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image