नदी के बीच जाकर सेल्फी लेना तीन लोगों की जान पर बन आया। अचानक नदी में पानी बढ़ने से तीनों लोग उसमें फंस गए। जानकारी मिलने पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने तीनों को बचाया। तीनों की उम्र 18-19 साल बताई जा रही है।
कोरबा जिले के कटघोरा में रहने वाले तीन दोस्त, शुभम यादव, प्रभात वैष्णव और गुलाब जायसवाल बांगो डैम घूमने गए थे। ये लोग डैम के बाद नदी के किनारे घूमते रहे और मोबाइल से फोटो लेते रहे। इस समय हसदेव नदी में पानी कम था। कम पानी देखकर तीनों नदी में उतरे और धीरे-धीरे नदी के बीच बनी पुरानी पुलिया के ऊपर पहुंच गए। यहां ये सेल्फी लेने लगे। इसी बीच डैम के पास बने 120 मेगावाट के प्लांट को पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई और देखते ही देखते नदी में पानी का स्तर बढ़ गया।
युवक जिस पुलिया के ऊपर खड़े थे उसके चारों ओर पानी भर गया। घबराए युवकों ने हेल्प लाइन नंबर 112 में फोन लगाया। टीम को अपने फंसे होने की जानकारी दी। हेल्पलाइन टीम कुछ ही देर में वहां पहुंची और रस्सी के सहारे शुभम, प्रभात और गुलाब को निकाल लिया।
