रायपुर के बैजनाथपारा में चाकूबाजी, बिरयानी सेंटर में खाना खाते समय अज्ञात आरोपितों ने किया हमला
• devendra kumar
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। यहां लगातार पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बावजूद अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही मामला शहर के बैजनाथपारा इलाके में सामने आया है। यहां मंगलवार की आधी रात को चाकूबाजी की घटना हुई। इस घटना में सरफराज खान नामक युवक पर चाकू से हमला करने वाले अज्ञात आरोपितों ने घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक यहां मन्नत बिरयानी सेंटर में खाना खाते समय चाकू से हमला किया गया है। कोतवाली थाना इलाके में हुई इस घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया है। वहीं अज्ञात आरोपित घटना के बाद से फरार है
राजधानी रायपुर के खमतराई क्षेत्र की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से लाखों के कापर वायर चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक श्रीशुभ रेजिडेंसी पाटीदार भवन के सामने रहने वाले पीड़ित किशोर पटेल के घर के पास ही इलेक्ट्रिकल वकर्स के नाम से दुकान है। रविवार को दोपहर 12:00 बजे पीढ़ी दुकान बंद कर घर चले गए।
