‘FIR करके कोर्ट में चिखती रहना, मैं सामने वाले से अग्रिम जमानत के लिए कह देता हूं’ रेप पीड़िता पर थानेदार ने बनाया केस वापस लेने के लिए दबाव
मुंगेली: Ti pressurizes rape victim छत्तीसगढ़ में कहने को तो पुलिस विभाग ने थाने में आने वाले हर फरियादी की फरियाद सुनने के साथ ही उनकी रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की सख्त हिदायत है। लेकिन इसी छत्तीसगढ़ में जब थानेदार एक रेप पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए उसे पैसे लेकर केस रफा दफा करने की समझाईश दे तो इसे आप क्या कहेगें? रेप पीड़िता तब भी नहीं मानती तो थानेदार साहब उसे कहते हैं….करो एफआईआर कोर्ट में चिखती चिल्लाती रहना, मैं सामने वाले पक्ष को अग्रिम जमानत के लिए कह देता हूं।
रेप पीड़िता के साथ मुंगेली थानेदार की इस बातचीत का आडियों जब पीड़िता ने जारी किया तो अब पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मुंगेली पुलिस और उसकी कार्यप्रणाली पर पिछले कई महीनो से काफी सुर्खियों में है। ऐसे में एक बार फिर मुंगेली सिटी कोतवाली के थानेदार के वायरल आडियो ने पुलिस विभाग को शर्मिंदा कर दिया है।
वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 1 फरवरी को एफआईआर दर्ज करने के बाद भी पुलिस आरोपी जवान को गिरफ्तार न कर उसे संरक्षण दे रही है। इस पूरे मामले में पुलिस पीड़िता को न्याय नहीं मिलने पर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अजय साहू ने मामले की शिकायत मुंगेली एसपी से की है। अजय साहू ने इस पूरे प्रकरण पर कोतवाली के थानेदार संजीव ठाकुर पर कार्रवाई करने के साथ ही बलात्कार के आरोपी सीएएफ के जवान की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है