पति की हरकतों से तंग पत्‍नी ने थाने में की शिकायत, बोली- चेहरे पर कसता है तंज, इंटरनेट पर देखता था अश्लील वीडियो
रायपुर। पुरानी बस्ती थानांतर्गत कुशालपुर की रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने पति की हरकतों से तंग आकर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर दहेज प्रताड़ना का अपराध कायम करके जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पति और ससुर पर घर चलाने के लिए मायके से हर माह दो लाख रुपये लाने, दो बेटियां होने पर ताना मारकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने तथा जबरन दो बार गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने शिकायत में कहा है कि वर्ष-2012 में सरोना निवासी डेयरी संचालक से विवाह हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद ही पति शरीर और चेहरे पर तंज कसते हुए गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। शादी में मिले गहनों को बेचकर शराब पी गया। पीड़िता ने बताया कि रात में इंटरनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो देखने और लड़कियों से चैट करने से मना करने पर बाल खींचकर पति पिटाई करता था। ससुर सरकारी नौकरी से हाल ही में सेवानिवृत हुए हैं। वह बड़े कर्मचारी नेता भी हैं। कई राजनीतिक दलों के लोगों और अफसरों से जान-पहचान की धौंस दिखाकर डराते-धमकाते हैं। महिला थाने के जांच अधिकारियों ने बताया कि दूसरे पक्ष को बुलाकर मामले में पूछताछ की जा रही है। तथ्यों के आधार पर जल्द ही पति और ससुर की गिरफ्तारी की जाएगी।