रायपुर के इन इलाकों में लोगों को जाम से मिलेगी राहत, अफसरों ने उठाया ये कदम
रायपुर। शहर के संकीर्ण मार्गों और चौक-चौराहों का यातायात पुलिस, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भ्रमण किया। ये ऐसी जगहें हैं, जहां जाम लगता है। शंकर नगर एक्सप्रेस-वे ब्रिज के पास रोड पर विद्युत खंभा होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति निर्मित है। खंभे को हटवाकर, अंडर ग्राउंड केबलिंग करवाकर मार्ग का 10 फीट चौड़ीकरण कराया जाएगा। भ्रमण दल ने इसे देखा।
शहर के उन संकीर्ण मार्गों और चौक-चौराहों का निरीक्षण, जहां लगता है जाम
इसी प्रकार अवंती बाई चौक और पीली बिल्डिंग चौक फाफाडीह का सामूहिक भ्रमण किया गया। यहां जाम लगने का प्रमुख कारण चौक पर दुकान होना है। मार्ग संकीर्ण होने से जाम लगना पाया गया। इसके निराकरण के लिए दुकान का उचित मुआवजा देकर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य किया जाना प्रक्रियाधीन है।