पूर्व मंत्री के बेटे ने शराब पीकर किया हुड़दंग, वीडियो वायरल, शराबबंदी की मांग पर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना
पूर्व गृहमंत्री और रामपुर से भाजपा विधायक ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर के नशे की हालत में हंगामा करने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलन कर रही भाजपा पर कंवर के बेटे के बहाने कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने शराब को लेकर हंगामा करने वालों की सूची मीडिया में जारी की। साथ ही संदीप कंवर के नशे की हालत में बस चालक और हेल्पर के साथ विवाद का वीडियो भी जारी किया। कांग्रेस ने कहा कि हुंकार रैली के पहले भाजपा अपने शराब प्रेमी नेताओं की हेकड़ी निकाले।
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि शराबबंदी पर राजनीतिक बयानबाजी कर नौटंकी करने वाली भाजपा हकीकत में शराब की पैरोकार है। भाजपा महिला मोर्चा हुंकार रैली के नाम से नौटंकी करने जा रही है, उधर भाजपा के नेता शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग कर रहे हैं।
शुक्ला ने कहा कि भाजपा का यही चरित्र है कि वह कहती कुछ है और करती कुछ और है। भाजपा महिला मोर्चा पहले अपने दल के भीतर शराबबंदी पर एक राय हो जाए, फिर हुंकार भरे। शुक्ला ने कहा कि इससे पहले कोरबा में भाजपा नेताओं ने शराब पीकर हंगामा किया था। कांकेर में भी एक प्रभावशाली भाजपा नेता शराब पीकर हंगामा कर चुके हैं। मुंगेली, बालोद, बलौदाबाजार में भी आधा दर्जन से अधिक भाजपा नेता शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए थे।