सच में चलकर आई नौकरी.. अप्लाई करते ही बैंक समेत अन्य संस्थानों में मिलेगी जॉब, ये रही डिटेल
कोरबा। rojgar mela in chhattisgarh : जब नौकरी नहीं मिलती है तो अक्सर ये कहकर तंज कसा जाता है कि क्या नौकरी ऐसे चलकर आएगी। नौकरी नहीं मिलने पर भले ही ऐसा कहा जाता हो.. लेकिन यहां यह बात सच हो गई। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि कोरबा में युवाओं के भविष्य को संभावने के लिए बेहद ही अच्छा और सुनहरा मौका है। शहर में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। जिसके जरिए युवाओं को बैंकिंग समेत अन्य संस्थानों में एक झटके में ही नौकरी मिल जाएगी। युवाओं को रोजगार प्रदान करने शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा में 23 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा। रोजगार मेले में छह निजी संस्था जिज्ञासा सिक्योरिटी सर्विसेस एण्ड हाउस कीपिंग कोरबा, एसबीआई बैंक, सोनी मल्टी सर्विसेस कोरबा, लर्निंग स्किल लिमिटेड वेदांता स्किल स्कूल कोरबा, एआर इंटरप्राइजेज एवं जिप्सा एजुकेशन एंड टेक्निकल प्राइवेट लिमिटेड कोरबा शामिल होंगी। इन संस्थाओं में सिक्यूरिटी सुपरवाईजर, होटल मैनेजमेंट एण्ड हाउस कीपिंग, सेल्स आफिसर, अभिकर्ता, लाईफ इंश्योरेंस एडवाईजर, इंश्योरेंस मैनेजर, बीओएम, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि के कुल 491 प्रकार के पदों पर रोजगार मेले के माध्यम से भर्ती की जाएगी।