CM ने डोंगरगढ़वासियों को दी सौगात:सामुदायिक भवन का लोकार्पण, रानी अवंती बाई की प्रतिमा का भी अनावरण; लोगों ने मुख्यमंत्री को लड्डुओं से तौला
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हैं। यहां सबसे पहले वे ग्राम घुमका पहुंचे, जहां उनका स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घुमका में महाराणा प्रताप चौक का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया। सीएम ने शीतला मंदिर परिसर में 6 लाख 50 हजार की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण किया। इस भवन में नवरात्रि के समय ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी। उन्होंने मंदिर परिसर में शीतला माता कुटीर का लोकार्पण किया और वहां चंदन के पौधे भी लगाए। इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और विधायक भुनेश्वर शोभा राम बघेल भी मौजूद रहे। इन्होंने भी कुटीर के अंदर चंदन का पौधा लगाया।
ग्राम घुमका में जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लड्डुओं से तौला। स्थानीय लोगों ने सीएम बघेल का अभूतपूर्व उत्साह के साथ स्वागत किया। यहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं भी यहां सीएम से मिलने के लिए आए।