प्यार तूने क्या किया! शादी के बाद भी पुराने आशिक के लिए उमड़ रहा था प्यार, आधी रात किया कांड
बहुत सादगी थी मुझमे… तुम क्या मिले… संवरना आ गया मुझे…. इश्क चीज ही ऐसी है कि जब इसका रंग चढ़ता है, तो जिंदगी 360 डिग्री घूम जाती है। वो बाबुल के आंगन में खेलते वक्त, किसी के बचपन का प्यार थी… फिर सात फेरों के बाद सुहाग के आंगन की, पवित्र तुलसी हो गई। पवित्र प्यार को भुलाकर कैसे बने, पाप के रिश्ते… कैसे, तीन जिंदगी में घुल गए जहर… आइए देखते हैं ‘प्यार तूने क्या किया..?’ रुक-रुककर… हल्की-हल्की बारिश हो रही थी। सारा दिन देश की आजादी का जश्न मनाने के बाद… पूरा शहर थककर सो रहा था। सरकारी छुट्टी की वजह से दिनभर यहां-वहां पिकनिक और टूर से लौटे लोग घरों में सो रहे थे। सावन की इसी रात छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में गिरधारी नगर वार्ड के एक घर में धमाके की आवाज आई और घर आग की लपटों में घिर गया। घर के बाहर बने स्टोर रूम में अचानक आग लग गई। साथ ही एक धमाके की आवाज भी आई। भूपेंद्र यादव की भाभी मधु यादव ने उठकर देखा और सभी को बताया। आग पर काबू पाने के दौरान एक लाश भी जलती मिली। बुरी तरह जल चुकी लाश को पहचान पाना मुश्किल था। इसी बीच पता चला कि सुप्रिया अपने कमरे में नहीं है। जलते हुए स्टोर रुम के पास कुछ चूड़ियां और बिछिया भी पड़ी मिली। ये सुप्रिया यादव की ही थी। भूपेंद्र यादव के घर में आग लगने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। जांच के दौरान स्टोर रुम के पास सुप्रिया की टूटी हुई चूड़ियां और बिछिया पड़ी मिली। परिजन की शिनाख्ती के बाद पुलिस को भी यकीन हो गया कि ये लाश सुप्रिया की ही है। शुरुआती जांच में पुलिस ने मौत के इस केस में सिर्फ मर्ग दर्ज किया था। लेकिन जब सुप्रिया जिंदा मिल गई, तो इस केस ने उसे बुरी तरह उलझा दिया। उसने घटनास्थल पहुंचकर दोबारा से जांच की। परिजन से एक-एक कर पूछताछ हुई और सबके बयान दर्ज किए गए। सबसे अहम था सुप्रिया यादव का बयान कि आखिर वो रात को घर में सो रही थी, तो खैरागढ़ और जालबांधा के बीच कैसे पहुंच गई। सुप्रिया यादव ने जब पुलिस को बयान दिए तो सुनकर पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए। पंद्रह अगस्त की रात घर में लगी आग कोई हादसा नहीं था, बल्कि वो साजिश की आग थी। इस अग्निकांड और साजिश का सबसे अहम किरदार खुद सुप्रिया यादव थी। सुप्रिया के इस इकबालिया बयान ने पुलिस की पूरी तफ्तीश की दिशा ही मोड़ दी। क्योंकि आगजनी वाली उस रात से कई दिन पहले एक मर्डर भी हुआ था।
Popular posts
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
जब मंत्री बनाने लगे चाय : महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी की चाय दुकान पर पहुंचे वित्तमंत्री ओपी, प्रचार के लिए अपनाया अनूठा तरीका
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image