पट्टा मिला तो खिले गरीबों के चेहरे, वर्षों का सपना अब हुआ पूरा
झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को आबादी पट्टा प्रदान करने का काम राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अगवाई में प्रशासन ने शुरू कर दिया है। पंप हाउस में सांकेतिक तौर पर 20 लोगों को पट्टे का वितरण किया गया है। आने वाले समय में अकेले कोरबा जिले में 15,000 से भी अधिक परिवार इस योजना से लाभांवित होंगे। जिस सपने को गरीबों ने कई दशकों से अपने दिलों में संजोया था। आज वह पूरा हो रहा है।
हितग्राही कह रहे हैं कि कोरबा विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जो संकल्प लिया था, उन्हें पूरा कर दिखाया है। जो सपना उन्होंने सालों पहले देखा था। अब वह पूरा हो रहा है। जिस जमीन पर वह बसे थे। अब वह उनकी होगी, पट्टा मिलने से अपनी जमीन और घर का सपना पूरा होगा। शहर के पंप हाउस मोहल्ले से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस योजना की शुरुआत की। राजस्व मंत्री ने खुद व्यक्तिगत ढंग से पूरे मामले की निगरानी करते हुए सभी विभागों से एनओसी की प्रक्रिया पूरी कराई। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही गरीबों को पट्टा देने की तैयारी शुरू हो चुकी थी। इस दिशा में लगातार कार्यवाही की जा रही थी। जो अब जाकर पूर्ण हुई है। पट्टा वितरण के लिए सरकार ने एक विशेष नियमावली तैयार की है। प्रदेश में पट्टा वितरण की शुरुआत खुद राजस्व मंत्री अग्रवाल ने की है। इस दौरान उन्होंने विरोधियों को आड़े हाथ भी लिया और यह कहा कि जो पट्टे के नाम पर लोगों को झूठा तथ्य देकर बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, गरीब और जरूरतमंद लोगों को भी ऐसे भ्रामक बातें फैलाने वालों से सचेत रहना चाहिए। उनकी बातों को अनसुना करने में ही समझदारी है।