छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, इन जिलों में हल्की बारिश के आसार, बढे़गी ठंड
बंगाल की खाड़ी के उपर स्थित गहरे अवदाब के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज थोड़ा बदल रहा है। मंगलवार को रायपुर और बिलासपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। इसके सात ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के भी आसार है।
बढ़ने लगी ठंड
अब सुबह-सुबह व रात के वक्त हल्की ठंड में बढ़ोतरी होने लगी है। आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ेगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि नवबंर के पहले सप्ताह से न्यूनतम तापमान में और गिरावट शुरू हो जाएगी तथा ठंड में बढ़ोतरी होगी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है। इन दिनों ग्रामीण व आउटर क्षेत्रों में हल्की ठंड और बढ़ गई है।