ये रईसी है खानदानी…पं​डरिया से भाजपा की उम्मीदवार की संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश, जानिए कितनी दौलत की हैं मालकिन
छत्तीसगढ़ में चुनावी आगाज हो चुका है, जिसके बाद से सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं, आज दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है उसमें एक सीट पंडरिया का भी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है, पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर वो​ट डाले जाएंगे। पंडरिया की बात करें तो ये कोई हाईप्रोफाइल सीट नहीं है। लेकिन विधानसभा चुनाव इस सीट से भाजपा ने जिस उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा वो इन बेहद सुर्खियों में है। जी हां हम बात कर रहे हैं भाजपा उम्मीदवार भावना बोहरा की। तो चलिए जानते हैं भावना बोहरा कौन है और उनके पास कितनी संपत्ति है। बैंक खातों में कितने रुपए वहीं अगर भाजपा बोहरा के पास नगदी और बैंकों में जमा पैसों की बात करें तो उनके पास 2 करोड़ 50 लाख 16 हजार 057.00 की संपत्ति है, जिसमें 15 लाख के गहने और 21 लाख रुपए की गाड़ी शामिल है। वहीं, भावना के पति मनीष के पास 3 करोड़ 84 लाख 53 हजार 068 रुपए की संपत्ति है, जिसमें 10 लाख के गहने और 8.50 लाख रुपए की कार शामिल है। वहीं, भावना के पास 30ण्58 एकड़ जमीन है तो पति मनीष के पास 28.04 एकड़ जमीन है।