भाजपा की घोषणा पत्र में युवाओं और महिलाओं के लिए सबसे बड़ी घोषणा... 1 लाख से ज्यादा खाली पदों पर दो साल में ही भर्ती
रायपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपनी घोषणा पत्र जारी कर रही है। इसके लिए भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में अमित शाह घोषणा पत्र जारी कर रहे है। भाजपा ने संकल्प पत्र को “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही सवारेगी” का टैग लाइन दिया है। भाजपा ने घोषणा पत्र का नाम ‘मोदी की गारंटी’ दिया है। इस घोषणा पत्र में भाजपा युवाओं को 1 लाख से ज्यादा खाली पदों पर दो साल में ही भर्ती कराएगी। तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए 5500 रुपए देंगे। चरण पादुका योजना फिर से चालु करेंगे। मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 से 10 लाख रुपए तक की इलाज के लिए सहायक राशि देंगे।