दीपावली की खरीदारी करने बाजार में उमड़ी भीड़, हांफा राजधानी का ट्रैफिक, जगह-जगह बन रही जाम की स्थिति
• devendra kumar
जैसे-जैसे धनतेरस और दीपावली नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजधानी के प्रमुख बाजार में खरीदारी करने लोगों की भीड़ बढ़ रही है। दीपावली के मात्र चार दिन बचे हुए हैं। ऐसे में शाम होते ही लोगों का हुजूम बाजार में खरीदारी करने निकलने लगा है। बाजार में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखकर ट्रैफिक पुलिस ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली। खासकर मालवीय रोड, गोलबाजार, कोतवाली से सदर बाजार, एमजी रोड, केके रोड, पंडरी आदि स्थानों पर जाम के हालात निर्मित न हो, इसे ध्यान में रखकर पुख्ता ट्रैफिक व्यवस्था तैयार की गई है।
शाम होते ही जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड की सड़क को चार पहिया वाहनों के लिए वन वे कर दिया गया है। गोलबाजार के अंदर चिकनी और बंजारी मंदिर रोड, रहमानिया चौक आदि स्थानों पर कपड़े, पूजा-पाठ के सामान, दिए, बत्ती, साज-सज्जा के सामान, पटाखे खरीदने के लिए आने वाले लोगों को जरूर दिक्कतें हो रही हैं, क्योंकि यहां पर ई रिक्शा, आटो रिक्शा आदि बेरोक-टोक आवाजाही कर रहे हैं। बदहाल ट्रैफिक से दो-चार होना पड़ रहा है।
300 जवान तैनात
दीवाली, धनतेरस को देखते हुए शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्थित करने ट्रैफिक के साथ थानों में उपलब्ध 300 बल को तैनात किया जाएगा। थाने की पेट्रोलिंग गाडियां भी लगातार गश्त करेंगी। तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ की जा रही है।
