'भाजपा महंगाई बढ़ाती है, हम कम करते हैं', बस्तर में CM बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना
हमारी सरकार के पांच साल पूरे हो गए हैं, हम आपसे समर्थन लेने के लिए आपके बीच आए हैं, इस वक्त बहुत से लोग वोट काटने के लिए घूम रहे हैं। उसने सावधान रहने की जरूरत है, भाजपा के लोग भ्रम फैलाकर वोट लेना चाहते हैं। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के मूली में हुई जनसभा में कही। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने बस्तर क्षेत्र में कई स्थानों पर सभाएं ली। भाजपा पर बोला हमला भाजपा पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा महंगाई बढ़ाने का काम करती है। हम कम करने का काम करते हैं। इसीलिए हमने 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ और रसोई गैस पर 500 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। भाजपा के लोग भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक एक भी घोषणा नहीं पाए हैं। गृहमंत्री अमित शाह राजनांदगांव आए थे, वहां उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका देंगे, लेकिन सबसे बड़े भ्रष्टाचारी रमन सिंह उनके बगल में ही खड़े थे। रमन सिंह को ही उल्टा लटकाकर वह इसकी शुरुआत क्यों नहीं कर देते। रमन सिंह ने चिटफंड कंपनी के पैसे खाए, नान घोटाला, चावल घोटाला किया। यहां तक कि टिफिन, चप्पल, मोबाइल वितरण तक में घोटाला किया। सच तो यह है कि भाजपा किसान विरोधी है। रमन सिंह ने किसानों को दो साल का बोनस नहीं दिया। मुख्यमंत्री ने जनसभा में 13 अलग-अलग घोषणाओं को दोहराया, जिसमें धान खरीदी,कर्जमाफी, केजी से पीजी निश्शुल्क,सब्सिडी आदि शामिल हैं।
Popular posts
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
जब मंत्री बनाने लगे चाय : महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी की चाय दुकान पर पहुंचे वित्तमंत्री ओपी, प्रचार के लिए अपनाया अनूठा तरीका
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image