कही फीका न पड़ जाए नया साल का जश्न, बारिश बन सकती है बाधा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नए साल की जश्न की पूरी प्लानिंग हो चुकी है। ऐसे में अगर आप कही जानें का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश इसमें बाधा बन सकती है। IMD ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कई राज्यों में बारिश का अनुमान लगाया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 1 और 2 जनवरी को प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। वहीं सरगुजा और बस्तर संभाग में छाए बादल रहेंगे। वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने का आसार है।
विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के कारण 31 दिसंबर, 2023 से 2 जनवरी, 2024 के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।