भूपेश बघेल को जनता ने क्यों क‍िया रि‍जेक्ट? पूर्व सीएम रमन स‍िंह ने द‍िया जवाब
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली जीत से भाजपाई खेमा गदगद है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसे भ्रष्टाचार की हार बताया है. उनका कहना है कि जनता ने भ्रष्टाचार, अहंकार और झूठे वादों को रिजेक्ट कर दिया है. रमन सिंह ने महादेव बैटिंग एप में सीएम भूपेश बघेल की भागेदारी पर सवाल खड़े किए हैं. देखें वीडियो. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज मतगणना होनी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के नेताओं को बेसब्री से चुनाव के परिणामों का इंतजार है। प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। प्रदेश में सामने आए रुझानों ने सबको चौंका दिया है शुरूआती रुझान में भाजपा को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। अब तक सामने आए रुझान में भाजपा को 53 सीटें और कांग्रेस को 36 सीट पर आगे हैं। वहीं 1 सी पर अन्य पार्टियां आगे चल रही है।