प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिनों तक लगातार होगी बारिश, अलर्ट जारी
• devendra kumar
छत्तीसगढ़ में इन दिनों मोसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में ठंड के बीच बारिश ने दस्तक दे दी है। कई स्थानों पर बारिश को रहे हैं तो कही मामूली छिंटे पड़ रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग से सूचना मिली है कि छत्तीसगढ़ का मौसम फिर बदलेगा।
दरअसल, मौसम विभाग ने तूफान की वजह से बारिश की आशंका जताई है। वहीं, 4 से 6 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश संभावित है। वहीं, दिसंबर माह के शुरुआती दिनों में एक चक्रवाती तूफान मिचौंग के आने के संकेत जरूर दिखाई दे रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार यह खतरनाक चक्रवात छत्तीसगढ़ का मौसम बिगाड़ सकता है। ऐसा भी अनुमान लगाया गया है कि इसका बस्तर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग पर भारी असर दिख सकता है।
