छत्तीसगढ़ के इस जिले में बदला गया स्कूल का समय, कल से इतने बजे लगेंगी क्लासेस, आदेश जारी
बस्तर। देश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो ठंड कहर ढा रही है। रास्ते घने कोहरों की चादरों से ढ़क जा रहे हैं। इसी बीच प्रदेश में बढ़ती ठंड का असर सभी जिलों में भी देखने को मिल रहा है। बस्तर में घने कोहरे के कारण स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। कल से बस्तर जिले की सभी स्कूलें दो पालियो में लगेगी।
15 जनवरी तक देर से लगेगी कक्षाएं
जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक स्कूलों के समय में बदलाव का यह आदेश 15 जनवरी तक के लिए जारी किया गया है। इस दौरान पहली पाली की स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तो वहीं दूसरे पाली की स्कूल 12:45 से 4:15 तक लगेगी। इसके अलावा जिन स्कूलों में एक शिफ्ट में कक्षाएं संचालित होती है उनके लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।