टिकट नहीं मिलने पर अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं बृहस्पत सिंह’, जाने अजय तिर्की ने क्यों कही ये बात
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा कांग्रेस के सिर्फ नेतृत्व पर दिए गए बयान के बाद पूरे प्रदेश में खलबली मच गई है। ऐसे में आज जिला मुख्यालय बलरामपुर में रामानुजगंज से कांग्रेस नेता व प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि टिकट नहीं मिलने पर उनकी आकांक्षाएं पूरे नहीं होने कारण बृहस्पत सिंह अपने मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
इसके साथ ही डॉ अजय तिर्की ने रामानुजन से कांग्रेस के विधानसभा चुनाव हारने का कारण भी बृहस्पत सिंह को बताया है। उन्होंने बताया कि पूरे चुनाव के दौरान काली क्रेटा वाहन में बृहस्पत सिंह भाजपा प्रत्याशी के साथ घूमते दिखे हैं और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। बृहस्पत सिंह के इस बयान के बाद बलरामपुर जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कार्रवाई के लिए निंदा प्रस्ताव पारित कर भेज दिया है।