ये है अनोखा रामनामी बैंक.. रुपये-पैसे नहीं बल्कि राम नाम की होती हैं लेनदेन, अब अयोध्या भेजने की तैयारी
राजनांदगांव: शहर में एक अनोखा बैंक संचालित है जो सप्ताह के पूरे सात दिन खुला रहता है। जहां लोग रूपए पैसे नहीं बल्कि राम नाम जमा करने जाते हैं। लगभग चार दशक से राजनांदगांव शहर के समीप सीताराम बैंक संचालित किया जा रहा है। जहां श्रद्धालु सीताराम नाम जमा कर रहे हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की महिमा अपरंपार है। महज राम नाम से पत्थरों के तैरने का प्रमाण भी मौजूद है, तो वही भगवान राम के नाम से बिगड़े काम बनाने लोग जीवन भर राम नाम जपते हैं और अंत भी राम नाम सत्य के साथ होता है। राम का नाम श्रद्धा और भक्ति की ऐसी पूंजी है जिसे श्रद्धालु अपने हृदय में सहेज कर रखते हैं, तो वहीं राम नाम को सहजने के लिए राजनंदगांव शहर के समीप नेशनल हाईवे पर पार्री नाला पुल के नीचे लगभग चार दशकों से सीताराम बैंक का संचालन किया जा रहा है। इस अनूठे बैंक में रुपये-पैसे नहीं बल्कि राम नाम जमा होते हैं। भगवान शिव और हनुमान जी के मंदिर परिसर में स्थापित इस सीताराम बैंक में छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर, दुर्ग ,भिलाई , कबीरधाम, बालोद और आसपास जिले के श्रद्धालु प्रति सप्ताह लाखों राम नाम यहां जमा करते हैं। मंदिर के पुजारी द्वारा श्रद्धालुओं को राम नाम भरने कागज उपलब्ध कराए जाते हैं , जिसमें एक कागज पर राम और दूसरे पर सीताराम लिखा रहता है। जिसके खाली खानों में श्रद्धालु राम-राम और सीताराम लिखते हैं। 100 वर्ष पुराना इतिहास इस सीताराम बैंक की स्थापना को लेकर मंदिर के पुजारी कुमार साहू का कहना है कि यह मंदिर 100 वर्षों से भी अधिक पुराना है, लगभग चार दशक पहले राजनांदगांव शहर के दुर्गा शरण गुप्ता ने यहां पर सीताराम नाम बैंक की स्थापना की, जहां श्रद्धालु राम नाम भरकर इस बैंक में जमा करते हैं। इसके बाद करोड़ों की संख्या में राम नाम जमा होने पर इसे श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या भेज दिया जाता है।
Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image