राजधानी के नवनियुक्त कलेक्टर ने बुलाई पुलिस अधिकारियों की बैठक, कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर होगी चर्चा
• devendra kumar
रायपुर : Collector Meeting With Police Officers: कुछ दिनों पहले ही प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर बदले गए थे। प्रदेश के कई जिलों के साथ साथ राजधानी रायपुर के कलेक्टर भी बदले गए थे। गौरव सिंह को रायपुर का नया कलेक्टर बनाया गया था। वहीं अब रायपुर के नवनियुक्त कलेक्टर गौरव सिंह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। राजधानी के नवनियुक्त कलेक्टर गौरव सिंह ने रायपुर जिले के सभी पुलिस अधिकारीयों की बैठक बुलाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कलेक्टर द्वारा बुलाई गई बैठक आज शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सोसायटी मीटिंग हॉल में होगी। इस बैठक में एसएसपी, एएसपी, सीएसपी समेत सभी थानों के थाना प्रभारी को मौजूद रहने के दिए गए निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने समेत शहर में असामाजिक तत्वों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करेंगे।
