अब जमीन लेना पड़ेगा महंगा, रजिस्ट्री के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे, ये छूट होगी खत्म
रायपुर: Land Registry Rate Increase यदि आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और कहीं पर जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। अब आपको जमीन खरीदने पर रजिस्ट्री करवाने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। दरअसल, छत्तीसगढ़ में अब जमीन रजिस्ट्री पर मिल रही 30 प्रतिशत की छूट खत्म होने वाली है।
बता दें कि पिछली कांग्रेस सरकार ने जमीन रजिस्ट्री में 30 प्रतिशत तक की छूट का प्रावधान किया था। इसकी अवधि 31 मार्च को समाप्त होने जा रही है। कांग्रेस सरकार ने 30% छूट देने के बाद पंजीयन शुल्क 0.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 4% कर दिया था। लेकिन वर्तमान सरकार ने पिछली पंजीयन शुल्क वृद्धि को यथावत रखा है।
वित्त मंत्री ने कही ये बात
मामले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भूपेश बघेल को घेरते हुए कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ महतारी के धोखेबाज बेटे हैं। सबसे पहला काम प्रदेश की जमीन बेचने का किया। 152% के नाम पर सरकारी जमीनें चहेतों को बेची गई। जानकारी निकलवाइए, सच्चाई पता चल जाएगा
किसने, कितनी महंगी जमीन, किस रेट पर ली। जमीन का बड़ा खेल कांग्रेस सरकार में हुआ। आने वाले समय में सारे खेल से परतें हटेंगी।