क्या CM ने की भूपेश बघेल को जिताने की अपील?:वायरल वीडियो के खिलाफ रायपुर में बीजेपी ने कराई FIR, सबूत भी पेश किए
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो राजनांदगांव से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल को चुनाव जीताने की बात कह रहे हैं। इसे बीजेपी ने एडिटेड वीडियो बताया है और रायपुर के सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई है। बीजेपी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 3 अप्रैल को महासमुंद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। उन्होंने मंच से जो भाषण दिया, उस वीडियो के साथ छेड़खानी की गई, जो आपत्तिजनक है। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन भी है। इसमें मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है।सोशल मीडिया पेज को बैन करने की मांग भाजपा नेताओं का कहना है कि इस वीडियो से वे निजी तौर पर आहत हुए हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही जिस सोशल मीडिया पेज पर यह वीडियो अपलोड किया गया है उसपर भी बैन लगाने की मांग की गई है।