CM विष्णुदेव साय बस हादसे के घायलों से मिलने पहुंचे एम्स, मृतकों के परिजनों को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान
दुर्गः जिले के कुम्हारी में बीती रात हुए बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं, 15 से अधिक घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। बुधवार के दिन घायलों से मुलाकात करने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एम्स (AIIMS) पहुंचे। वहां पर सीएम ने केडिया डिस्टलरी फैक्ट्री के घायल कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। इसके साथ ही घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज के लिए एम्स प्रबंधन को निर्देशित किया। घायलों से मुलाकात के बाद सीएम साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए घटना को दुखद बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी होते ही प्रशासन-शासन की टीम मौके पर रात से मौजूद रही। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कल रात में ही एम्स पहुंच चुके थे। प्रधानमंत्री मोदी और राज्यपाल ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त की है। घायलों के बेहतर से बेहतर इलाज के लिए एम्स को निर्देशित किया है।