नवा रायपुर में PHQ के पास 12 राउंड फायरिंग:जवान ने सर्विस राइफल से चलाई गोलियां; कॉन्स्टेबल ने बचाई साथियों की जान
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में मंगलवार को एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से PHQ के पास बटालियन के बाहर फायरिंग कर दी। उसने करीब 12 राउंड गोलियां चलाई हैं। हालांकि इस दौरान किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है। सूचना मिलने पर राखी थाना पुलिस और अफसर मौके पर पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी राकेश यादव CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) 14वीं बटालियन का जवान है। उसकी बटालियन की कैंटीन में संत्री ड्यूटी लगी हुई है। वहां सुबह करीब 6 से 9 बजे तक ड्यूटी खत्म कर बटालियन लौटा था।
साथियों को अलर्ट कर फायरिंग शुरू कर दी
बताया जा रहा है कि ड्यूटी से लौटने के बाद वह बटालियन में ही बाहर चबूतरे पर बैठ गया। फिर करीब 10 मिनट तक चिल्लाता रहा और साथियों को अलर्ट करते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक बटालियन के पास फायरिंग की आवाज सुनकर साथी जवान दौड़कर मौके पर पहुंचे।