दीपक बैज बोले-PM मोदी को अबकी बार दूर से नमस्कार:रायपुर में कहा- केवल चुनाव प्रचार करने आते हैं, माथुर-मांडविया को खोज रहे लोग
• devendra kumar
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। पीएम के दौरे से पहले कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी को अबकी बार दूर से नमस्कार। सोशल मीडिया के इस पोस्ट को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि पीएम मोदी केवल चुनाव प्रचार करने और वोट मांगने छत्तीसगढ़ आते हैं।
बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री छग में चुनावी प्रचार करने आ रहे हैं, इसलिए उन्हें अबकी बार दूर से नमस्कार।
प्रदेश की योजनाओं के लिए कभी 10 मिनट भी नहीं ली बैठक
आप दस साल केंद्र में रहते हुए छत्तीसगढ़ की योजना के लिए 10 मिनट बैठक नहीं कर सके। धान का पैसा रोका, पीएम आवास का पैसा रोका, कई योजना के पैसे रोकने का काम किया। छत्तीसगढ़ में विकास ना हो, जनता को प्रताड़ित किया। अब चुनावी सभा लेने आ रहे हैं तो किस नैतिकता से जनता को वोट मांगेंगे, इसलिए कहा कि दूर से नमस्कार।
