पति से विवाद हुआ तो 3 साल की मासूम को पहाड़ी पर छोड़ आई महिला सरपंच, तड़प-तड़पकर हुई बच्ची की मौत, 4 दिन बाद मिला शव
रायपुर: दिल दहला देने वाला एक मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में सामने आया है। एक महिला सरपंच अपनी 3 साल की मासूम बच्ची को अकेले जंगल में छोड़ कर आ गई, जिससे बच्ची की भूख प्यास से तड़पकर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पति-पत्नी का विवाद सामने आया है। पुलिस का कहना है कि महिला घरेलू विवाद से नाराज होकर दो बच्चों के साथ घर से निकल गई थी, लेकिन वह शाम को वापस लौटी तो उसके साथ एक ही बच्चा था। पुलिस ने काफी खोजबीन की, तब जाकर 4 दिन बाद बच्ची की लाश बरामद हुई। वन ग्राम पटपरहा मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के खुड़िया चौकी में स्थित है। महिला सरपंच संगीता पंद्राम और उनके पति शिवराम पंद्राम के बीच 6 मई को एक विवाद हुआ था। उसके बाद, महिला सरपंच ने अपने दो बच्चों को साथ लेकर शाम को मायके जाने का निर्णय किया। उनके साथ 3 साल की बेटी अनुष्का और एक साल का बेटा भी थे। महिला सरपंच का मायका लगभग 25 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के गोपालपुर में है, जो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बना है।