आईपीएल में प्रदेश के बेटे की धूम:शशांक सिंह बोले- 3 साल डग आउट में, अनसोल्ड भी रहा; हौसला नहीं छोड़ा
आईपीएल 2024 के एक मैच में गुजरात के खिलाफ 29 गेंदों पर नाबाद 61 रन और केकेआर के खिलाफ 28 गेंदों पर 68 रन बनाकर पंजाब किंग्स के स्टार फिनिशर बने छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। उनकी टीम का गुरुवार को मैच भी है। आईपीएल में 2017 में मुझे दिल्ली ने टीम में शामिल किया, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा। फिर 2 साल तक राजस्थान रॉयल्स ने लिया, वहां भी खेलने का मौका नहीं मिला। 2022 में किसी आईपीएल टीम ने मुझे नहीं लिया। उस समय मुझे लगा कि यंग टैलेंट तेजी से आ रहा है, मेरा करियर खत्म हो जाएगा। फ्रस्टेशन आया, लेकिन मैंने खुद को समझाया कि मेरा समय जरूर आएगा। मैंने प्रैक्टिस जारी रखी। 2023 में हैदराबाद ने मुझे लिया। वहां गुजरात के खिलाफ एक मैच में लॉकी फर्गुसन को लगातार तीन छक्के मारे। इससे विश्वास बढ़ा। अब ये सीजन अच्छा जा रहा है। करियर में छत्तीसगढ़ का क्या योगदान है? ये मेरी जन्मभूमि है। जब मैं देश में कहीं भी खेल रहा होता हूं और लोग मुझे पहचान कर छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया कहते हैं, तो मैं गर्व से भर जाता हूं। जन्म भिलाई में हुआ फिर पापा के ट्रांसफर के कारण कई शहरों में रहना पड़ा। क्रिकेट मैं बचपन से खेलता था, लेकिन मुंबई में रहते हुए इसकी पूरी ट्रेनिंग ली और लिस्टेड मैच खेलने लगा, लेकिन महाराष्ट्र में क्रिकेट का इतना टैलेंट था कि विजय हजारे, मुश्ताक अली खेलने और लगातार परफॉर्म करने के बाद भी मुझे रणजी, स्टेट का मौका नहीं मिल रहा था। तब छत्तीसगढ़ लौटा और रणजी, स्टेट खेला। इससे पहचान मिली। आप अपनी बैटिंग में किसको फॉलो करते हैं, किसका असर सबसे ज्यादा देखते हैं? वैसे तो बचपन से ही बेहतरीन कोच मिले। मेरे पापा, विद्या पराडकर सर, राजेश दवे जी, अमय खुरासिया जैसे लोगों ने मुझे समय-समय पर गाइड किया। 2023 में जब मैं हैदराबाद के लिए खेल रहा था तो ब्रायन लारा सर ने मेरी बैटिंग टेक्निक सुधारी। उनका मुझ पर बेहद प्रभाव है। मैं एबी डिविलियर्स की तरह हिटिंग करना चाहता हूं। सचिन पाजी, विराट सर, रोहित सर, माही सर सबसे सीखने की कोशिश करता हूं।
Popular posts
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुलेआम फायरिंग, पुलिस लाइन में जमकर मचाया उत्पात
Image
नेता की पत्नियों की दावेदारी से कांग्रेस करेगी किनारा, महिला आरक्षित सीटों पर कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा मौका- फूलोदेवी नेताम
Image
बढ़ सकती हैं भूपेश बघेल की बेटी की मुश्किलें? सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ था चयन, जानें क्या है मामला
Image
शिवलिंग से लिपटा जंगली भालू, दिल को छू लेने वाला वीडियो आया सामने, हैरान कर देगा ये नजारा
Image
रायपुर में पिता के साथ गाड़ी पर जा रहे बच्चे के गले में लगा चाइनीज मांझा, चली गई जान
Image