रिटायर्ड ASP का बेटा मोबाइल टावर पर चढ़ा, VIDEO:भिलाई पुलिस ने डांटा तो बोला-हेलो मिस्टर, माइंड योर लैंग्वेज; ऊपर शराब पीने चढ़ा था
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे नीचे उतारा। इसके बाद डांटा तो वह पुलिसकर्मियों से इंग्लिश में बात करने लगा। उनसे बोला- 'हेलो मिस्टर, माइंड योर लैंग्वेज... आईएम सन ऑफ रिटायर्ड एडिशनल एसपी कविलाश टंडन। आई वॉज लॉ स्टूडेंट ऑफ हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी'। इतना सुनने के बाद पुलिसकर्मी उसे थाने ले आए। वहां बोला कि वह ओशो की तरह बनना चाहता है। वह पहले भी कई बार टावर पर चढ़ चुका है। वहां शराब पीने चढ़ा था, ठंडी हवा मिलती है। हालांकि बाद में काउंसिलिंग कर उसे छोड़ दिया। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस को कानून का पाठ पढ़ाने लगा युवक जानकारी के मुताबिक, भिलाई नगर पुलिस को रविवार रात सूचना मिली थी कि, सेक्टर 8 में BSNL के मोबाइल टावर पर कोई चढ़ा हुआ है। पुलिस पहुंची तो वहां पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। पुलिस ने SDRF को बुलाया, हालांकि उनके पहुंचने से पहली युवक टावर से नीचे उतर आया। नीचे उतरने पर पुलिसकर्मियों ने उसे डांटा तो युवक इंग्लिश में बात करने लगा और पुलिस को कानून का पाठ पढ़ाने लगा। युवक ने अपनी पहचान लक्की टंडन पिता कविलाश टंडन निवासी सेक्टर 8 के रूप में बताई। कविलाश टंडन दुर्ग पुलिस में एडिशनल एसपी के पद पर रहे हैं और रिटायर हो चुके हैं। हिदायतुल्ला युनिवर्सिटी से की है लॉ की पढ़ाई लक्की काफी पढ़ा लिखा है। उसने पुलिस को बताया वे वेल एजुकेटेड और हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई करके लौटा है। शराब पीने का आदी है। अभी काम की तलाश में है। लक्की ने कहा कि, वह ओशो की तरह बनना चाहता है। इसीलिए उनकी तरह बड़े बाल और बड़ी दाढ़ी रखी हुई है।
Popular posts
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
प्रशासनिक सर्जरी… 19 पटवारियों को किया गया इधर से उधर
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image