छत्तीसगढ़ में अंधड़-बारिश की चेतावनी:बस्तर संभाग में बरसेंगे बादल; राजनांदगांव, बालोद, धमतरी और गरियाबंद में चलेंगी तेज हवाएं
छत्तीसगढ़ में अंधड़-बारिश की चेतावनी:बस्तर संभाग में बरसेंगे बादल; राजनांदगांव, बालोद, धमतरी और गरियाबंद में चलेंगी तेज हवाएं छत्तीसगढ़ के मौसम में उलटफेर का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर जिले में बारिश के आसार जताए हैं। वहीं राजनांदगांव, बालोद, धमतरी और गरियाबंद जिले में गरज-चमक के साथ अंधड़ चल सकती है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर भी जारी रहेगा। प्रदेश के उत्तर और मध्य क्षेत्र सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में दिन का तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है । प्रदेश के दक्षिणी छोर यानी बस्तर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं होगा। रायगढ़ रहा सबसे गर्म बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान रायगढ़ में 41.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री नारायणपुर में रहा। रायपुर और आसपास के जिलों में बुधवार को धूप-छांव वाला मौसम रहा जिसकी वजह से दिन में गर्मी कम रही। रायपुर में दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम बुधवार को रायपुर में धूप-छांव वाला मौसम होने के कारण दिन का तापमान 39.9 डिग्री रहा। वहीं रात का पारा 27.1 डिग्री रहा। हालांकि दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम और रात का तापमान औसत से 1 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर में मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
Popular posts
‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ गाने पर हथियारों के साथ बदमाशों ने Reel बनाकर किया वायरल, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस
Image
बीजेपी विधायक की बेटी समेत 12 दुकानों पर नगर पालिका ने जड़ा ताला, बकाया राशि वसूली को लेकर की गई कार्रवाई
Image
ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, बस, ऑटो समेत मालवाहकों की थमी रफ्तार, जानिए क्या है मांगे
Image
प्रेमानंद महाराज के लिए मुस्लिम समाज ने की दुआ: स्वास्थ्य लाभ के लिए दरगाह पर चढ़ाई चादर, कुरान की तिलावत कर मांगी लंबी उम्र
Image
आंखों से होते हुए दिमाग में घुसी घंटी, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला
Image