गृह मंत्री विजय शर्मा ने दिला दी थाने जाने से मुक्ति, अब घर बैठे चुटकी में होगा ये काम
रायपुर: ‘C Cop’ App for Land Lord सत्ता में काबिज होने के बाद से प्रदेश की विष्णुदेव सरकार आम जनता के हित में काम कर रही है। सीएम बनते ही सबसे पहले सीएम साय ने गरीबों को दिए जाने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना पर मुहर लगाई है। वहीं, साय सरकार किराए पर मकान देने वाले मकान मालिकों के लिए ऐसा काम किया है, जिससे बड़ी राहत मिलने वाली है। जी हां अब मकान मालिकों को किराएदारों की जानकारी देने के लिए थाने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ‘C Cop’ App for Land Lord मिली जानकारी के अनुसार गृह विभाग ने मकान मालिकों के लिए C COP एप तैयार किया है, जिसे अभी पायलट प्रोजेक्ट तौर पर एक जिले में लागू किया गया है। इस एप के माध्यम से मकान मालिक अपने किराएदारों की पूरी जानकारी अपलोड कर सकते हैं। यानि अब थाने जाकर मुसाफिरी दर्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। वहीं, गृह मंत्री विजय शर्मा ने एप्लीकेशन अपने किराएदारों की जानकारी अपडेट करने वाले एक शख्स से बात की और उनकी जानकारी ली। इस दौरान मकान मालिक ने गृहमंत्री शर्मा को बताया कि इस ऐप्लीकेशन से अब सभी की जानकारी अपडेट करने में आसानी हो गई और थाने जाने के चक्कर से मुक्ति भी मिल गई है।