छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री बनेंगे स्टूडेंट, IIM में दी जाएगी दो दिन की ट्रेनिंग, क्लास का टाइम टेबल जारी
• devendra kumar
रायपुर: CG Good Governance छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार गुड गवर्नेंस की दिशा में अनेक काम प्रारंभ किया है। विभागों के कामकाज में कसावट लाने कई लेवल पर प्रयास किए जा रहे हैं। विष्णुदेव सरकार अब मंत्रियों को भी गवर्नेंस का पाठ पढ़ाने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए अब सभी मंत्रियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
सभी मंत्री 31 मई से 1 जून तक छत्तीसगढ़ के मंत्री सुशासन का पाठ पढ़ने रायपुर आईआईएम छात्र बनकर रहेंगे। सुबह पौने दस बजे से उनकी क्लास शुरू होगी जो शाम सात बजे तक चलेगी। इस दौरान देश और दुनिया के प्रख्यात विषय विशेषज्ञ उन्हें सुशासन से लेकर उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ और संचार मीडिया प्रबंधन के गुर सीखेंगे। इन कामों के लिए रायपुर आईआईएम को नोडल एजेंसी बनाया गया है। वैसे तो इस पहल के पीछे मंशा यही बताई जा रही है कि प्रदेश के नीति निर्माता सुशासन का पाठ सीखेंगे, लेकिन राजनीति तो राजनीति है। इस पहल पर राजनीति गरमा गई है।
छत्तीसगढ़ सरकार के तमाम मंत्री कल से दो दिनों तक रायपुर आईआईएम में एक छात्र की तरह सुशासन से लेकर मीडिया प्रबंधन तक का पाठ सीखते नजर आएंगे। रायपुर आईआईएम को इस काम के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है। आईआईएम ने देश और दुनिया से अपने अपने क्षेत्र में ख्यातिनाम बन चुके विशेषज्ञों को बतौर इन मंत्रियों के टीचर, आमंत्रित किया है। कार्यक्रम की शुरूआत कल यानी 31 मई की सुबह पौने 9 बजे से होगी। दो दिनों तक इन मंत्रियों का पूरा का पूरा दिन अलग अलग पाठ सीखते गुजरेगा।
