पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, एक साथ 16 निरीक्षकों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी
लोकसभा चुनाव के बाद अब तबादलों का दौर शुरु हो गया है। यहां बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी हो रहे हैं। इसी क्रम में दुर्ग जिले के पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। यहां एक साथ 16 निरीक्षक के ट्रांसफर हुए हैं। इस संबंध में एसपी जितेंद्र शुक्ला ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, धमधा थाना प्रभारी विजय यादव को दुर्ग कोतवाली थाना भेजा गया है। वहीं अंबर सिंह भरद्वाज को पद्मनाभपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है और मोनिका पाण्डेय को प्रभारी जिविशा भिलाई से मोहन नगर ट्रांसफर किया गया है इसके अलावा क्राइम ब्रांच में तापेश्वर नेताम जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं लाइन अटैच तीन निरीक्षकों को भी मिली थाने में जिम्मेदारी दी गई है।