पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- सनातनी 4 बच्चे पैदा करें:दुर्ग में शिव महापुराण कथा में कहा- 2 अपने और 2 राष्ट्र के लिए
दुर्ग जिले के अमलेश्वर में चल रही शिव महा पुराण कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सनातनियों को चार बच्चे पैदा करना चाहिए। दो अपने लिए और दो राष्ट्र के लिए। जब तक कानून नहीं आता तब तक ज्यादा बच्चे पैदा करें। उन्होंने आगे कहा कि धर्म में राजनीति और राजनीति धर्म में चलता आया है। इससे पहले उन्होंने लड़कियों को लव मैरिज न करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि बेटियां लव मैरिज के चक्कर में न पड़ें। प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों को परिवार के सुझाए गए रिश्ते पर ही ध्यान देने और अरेंज मैरिज करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आप स्कूल जाएंगी, कॉलेज जाएंगी, ट्यूशन जाएंगी। वहां आपको 100 तरह के लड़के मिलेंगे। मगर इन 100 लड़कों के साथ आप 100 साल की जिंदगी नहीं जी सकते। आपके पापा ढूंढ़कर लाएंगे, उसके साथ जिंदगी 100 साल तक सही जी सकते हैं। गर्मी से मौत के बाद भी लाखों लोग कथा सुनने पहुंच रहे अमलेश्वर में 26 मई से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा चल रही है। 2 जून तक चलने वाले इस आयोजन में हर दिन 1 लाख के आस-पास लोग पहुंच रहे हैं। कथा का क्रेज इसी से समझिए कि यहां 29 मई को आए 70 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। धरसींवा के तीरथ राम साहू को चक्कर आ गया था। परिजन उप स्वास्थ्य केंद्र अमलेश्वर ले गए, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी भीड़ हर दिन बढ़ रही है। लोगों को पंडाल में जगह नहीं मिल रही। सड़क और नालियों के किनारे बैठकर लोग कथा सुन रहे हैं।
Popular posts
रायपुर कलेक्ट्रेट चौक पर दर्दनाक सड़क हादसा, बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौके पर मौत
Image
प्रेमानंद महाराज के लिए मुस्लिम समाज ने की दुआ: स्वास्थ्य लाभ के लिए दरगाह पर चढ़ाई चादर, कुरान की तिलावत कर मांगी लंबी उम्र
Image
पत्नी की रीलबाजी से परेशान पति ने काटी घर की बिजली, चाकू लेकर डराने आई तो हो गया बड़ा कांड; अब जेल
Image
गोवर्धन पूजा की अनोखी परंपरा: देव सवार ‘सिरहा’ को कुचलते हुए निकलते हैं गांव भर के गौवंश, लेकिन नहीं लगती एक भी खरोच…
Image
बीजेपी विधायक की बेटी समेत 12 दुकानों पर नगर पालिका ने जड़ा ताला, बकाया राशि वसूली को लेकर की गई कार्रवाई
Image