विधानसभा चुनाव में हार पर जयसिंह अग्रवाल का छलका दर्द:पूर्व मंत्री बोले- कुछ बातें उठाई थी, यदि सुन लिया जाता तो नहीं हारते
लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को करारी हार मिली थी। विधानसभा चुनाव में हार को लेकर पूर्व मंत्री और पूर्व विधायकों का दर्द छलका है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के पहले कुछ बाते उन्होंने उठाई थी यदि उसको सुन लिया गया होता तो हार नहीं होती।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को 11 में से 10 सीट पर करारी हार का सामना करना पड़ा। कोरबा एकमात्र सीट रही जहां कांग्रेस जीत हासिल कर सकी।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के लिए जागी उम्मीद
कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली आठ में से सात विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने लीड हासिल की। जबकि विधानसभा चुनाव में इसमें से कोरबा, मनेन्द्रगढ़ और मरवाही में कांग्रेस के सीटिंग MLA की हार हुई थी, जिसमें पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की कोरबा सीट भी शामिल है।
विधानसभा चुनाव में हार पर फिर छलका दर्द
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरबा में तीन बार उन्होंने जीत दर्ज की। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में सफलता नहीं मिली। पिछले चुनाव के पहले कुछ बातें उन्होंने उठाई थी यदि उसको सुन लिया गया होता तो हार नहीं होती। लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक डॉ विनय जायसवाल का कहना है कि इस बार कोरबा लोकसभा की जीत उत्साहवर्धक है। कोरबा लोकसभा से एक बड़ा संदेश लोगों तक पहुंचा है।
डॉ केके ध्रुव बोले- कुछ तो कमी रह गई थी
मरवाही के पूर्व विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि 'विधानसभा चुनाव में कुछ तो कमी रह गई थी, जिस वजह से हार का सामना करना पड़ा। अब लोकसभा के दौरान कार्यकर्ताओं का भ्रम दूर हो गया है और अब आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी।'