कांग्रेस की बैठक में नेताओं की निकली भड़ास:लखमा ने पार्टी के ही लोगों को बताया हार का जिम्मेदार; रायपुर में लोकसभावार समीक्षा
• devendra kumar
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की समीक्षा की जा रही है। रायपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की मौजूदगी में चल रही बैठक में नेताओं ने जमकर भड़ास निकाली है। इस दौरान एक वरिष्ठ महिला नेता ने कहा कि, संगठन में महिलाओं की पूछ-परख नहीं थी।
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक राजीव भवन में चल रही है जिसके चेयरमैन वीरप्पा मोइली हैं। लोकसभावार समीक्षा बैठक में सभी नेताओं से चुनाव में मिली हार की वजहों पर चर्चा की जा रही है। इस दौरान कवासी लखमा ने भी गुटबाजी पर नाराजगी जताते हुए पार्टी के ही लोगों को हार का जिम्मेदार बताया।
'संगठन में महिलाओं की पूछ-परख नहीं'
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक में कवासी लखमा के अलावा एक वरिष्ठ महिला नेत्री ने भी कहा कि, जब कांग्रेस की सरकार में दो महिला मंत्री बनाए जा सकते थे। महिलाओं को सरकार और संगठन दोनों में तवज्जो नहीं मिला। रायपुर को कभी उस तरह से प्रतिनिधित्व नहीं मिला। महिला नेता ने यह भी कहा कि, बीजेपी की महतारी वंदन योजना को हल्के में लिया गया।
नेताओं से अंत में वन-टू-वन चर्चा करेंगे
बैठक में हर लोकसभा के अंदर आने वाले विधायक, पूर्व विधायक, प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष सभी से कमेटी फीडबैक लेगी। वहीं बड़े नेताओं के साथ अलग से बैठक होगी। इसमें सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे।
मोइली ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था, क्योंकि छत्तीसगढ़ में कई बेहतरीन लीडरशिप है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कहां गलत हुई है, इसका पता लगाएंगे। आगामी चुनाव में कांग्रेस का परफॉर्मेस अच्छा रहेगा, जो खामियां होंगी उसे दूर करेंगे। बैठक के बाद AICC को रिपोर्ट सौंपेंगे, फिर बड़े नेता इस आधार पर फैसला लेंगे।
