मेन गेट पर गार्ड, कॉलोनी में हाई सिक्योरिटी, हर जगह CCTV फिर भी 40 लाख की चोरी, अनोखी वारदात
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई क्षेत्र में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां के रुआंबाधा क्षेत्र स्थित एनएसपीसीएल कॉलोनी में चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है। दो सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने करीब 40 लाख रुपये की चोरी की है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार चोरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बड़ी बात ये है कि जिस कॉलोनी में चोरी की गई है। उस कॉलोनी में हाई सिक्योरिटी है। कॉलोनी के मेन गेट में 24 घंटे गार्ड तैनात रहते हैं और पूरी कॉलोनी में सीसीटीवी लगे हुए हैं। हाई सिक्योरिटी के बाद भी चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। गार्ड की तैनाती होने के बाद भी चोरों ने करीब 40 लाख से ज्यादा की चोरी की है। जानकारी के अनुसार चोरों ने इस कॉलोनी के दो घरों में एक ही रात में चोरी की और गार्ड को खबर भी नहीं लगी। यहां आने वाले हर आदमी की एंट्री होती है उसके बाद भी गार्ड को यह जानकारी नहीं है कि आखिर चोर इस कॉलोनी में कैसे आए और वारदात को अंजाम देकर चले गए। हाई सिक्योरिटी के बाद भी चोरी NSPCL कॉलोनी में हाई सिक्योरिटी रहती है। मेन गेट पर 24 घंटे गार्ड तैनात रहते हैं। पूरी कॉलोनी में CCTV कैमरे लगे हैं। यहां रहने वाले ज्यादातर अधिकारी और लोगों के घरों में भी सीसीटीवी लगे हैं। चोरी की वारदात की शिकायत भिलाई नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। शिकायत मिलने के बाद थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।