दिल्ली में सभी मुख्यमंत्री,डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष की बैठक:मोदी NDA के नेता चुने गए; छत्तीसगढ़ से नवनिर्वाचित 10 सांसद हुए शामिल
नरेंद्र मोदी को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। अब वो तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के 10 सांसद, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव-विजय शर्मा, सरोज पांडे और लता उसेंडी पुराने संसद (संविधान सदन) के सेंट्रल हॉल में मौजूद रहे। दरअसल, शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरू हुई मीटिंग में NDA के 13 दलों के नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि, मुझे नया दायित्व देने के लिए आभार। राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा का नेता चुनने का प्रस्ताव रखा। छत्तीसगढ़ के सभी नेताओं ने मेज थपथपाकर इस प्रस्ताव का समर्थन किया। आज सभी मुख्यमंत्रियों, उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष की बैठक भी होनी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री साय, यूपी CM योगी आदित्यनाथ, असम CM हेमंत बिस्वा के साथ अगली पंक्ति में बैठे थे। यहां आकर नरेंद्र मोदी ने संविधान को माथे से लगाकर प्रणाम किया। अब मीटिंग में शामिल होंगे सभी नेता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली में मीडिया से कहा कि, आज सभी मुख्यमंत्रियों, उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष की बैठक होनी है। इस मीटिंग में शामिल होने प्रदेश के सभी नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। सभी जीते हुए सांसद भी दिल्ली पहुंचे हैं। अब हम आगे डबल इंजन की सरकार के साथ छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करेंगे। राहुल करते हैं अनर्गल बातें- साव उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दिल्ली रवाना होने से पहले स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर कहा कि, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। ये ऐतिहासिक क्षण होगा और हम लोगों के लिए गौरव का पल होगा। राहुल गांधी हमेशा अनर्गल बातें करते हैं। मोदी के चलते देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। भारत 10वें से 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है। जीडीपी बढ़ी है, बैंकों की स्थिति सुधरी है। इनके राज में घोर आर्थिक अनियमितता थी। सबसे ज्यादा घपले और घोटाले इनके राज में हुए हैं।
Popular posts
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.. इन 13 जिलों में अगले 24 घण्टों में होगी मूसलाधार बारिश,