जुलाई महीने में आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, केवल इन्हें मिलेगी 20 फीसदी की छूट
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बिजली के आम उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने वाला है। जून महीने में बिजली के दर में 8.35 फीसदी की वृद्धि की गई थी। जिसे 1 जून से लागू कर दिया गया है। जुलाई महीने में आने वाले बिजली के बिल बढ़े हुए आएंगे। छत्तीसगढ़ में भले ही मानसूनी गतिविधियां शुरू हो गई हैं लेकिन उसके बाद भी प्रदेश में अभी गर्मी से राहत नहीं मिली है। राज्य के कई जिलों में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में बढ़े हुए बिजली के दामों से आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक ने एक जून को सभी कैटेगरी के बिदली दरों में वृद्धि की थी। इससे घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 20 पैसे की वृद्धि हुई थी। अब जुलाई महीने में आने वाला बिजली का बिल नए टैरिफ प्लान के अनुसार आएगा जिससे आम आदमी पर भार पड़ेगा।
कंपनी ने कहा घाटे के कारण हुई वृद्धि
बिजली विभाग के अनुसार, पुराने टैरिफ से कंपनी को करीब 4 हजार 420 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जिसके बाद सरकार ने बिजली कंपनी को 1 हजार करोड़ रुपये देने का निर्णय किया था। जिसके बाद कंपनी ने 8.35 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया था।