युवती को इंप्रेस करने के चक्कर में 7 जख्मी:​​​​​​​रायपुर में शराब पीकर तेज रफ्तार दौड़ाई कार, पहले कपल को ठोका;फिर बाप-बेटे पर चढ़ाई गाड़ी
राजधानी रायपुर में नशे में धुत एक युवक ने युवती को इंप्रेस करने के चक्कर में 7 लोगों को जख्मी कर दिया है। युवक ने शराब पीकर बीच सड़क में तेज रफ्तार कार दौड़ाई। कुछ दूर भागने के बाद लोगों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक पर लापरवाहीपूर्वक कार चलाने को लेकर FIR दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला शनिवार रात 10 बजे के आसपास का है। कार माना क्षेत्र निवासी रोहन नाग चला रहा था। वह जमीन दलाली का काम करता है। घटना के दौरान कार में उसके साथ एक युवती भी सवार थी और वह शराब के नशे में था। बताया जा रहा है कि उसने युवती को इंप्रेस करने के लिए तेज रफ्तार में कार चलाई। उसने सड़क में 6-7 से ज्यादा लोगों को टक्कर मारी। कपल को ठोका, फिर बाप-बेटे पर चढ़ाई गाड़ी आरोपी ने पुलिस लाइन के पास एक्टिवा में सवार एक कपल को टक्कर मारी। टक्कर लगते ही वह वहां से तेज रफ्तार कार चलाते हुए कालीबाड़ी के पास पहुंचा। यहां पर उसने सड़क से गुजर रहे एक बाप-बेटे को टक्कर मार दी। जिससे एक व्यक्ति का पैर टूट गया, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया। फिर कुछ दूरी पर कार से दो ऑटो को टक्कर लगी। जिससे वो भी क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने घेरकर पकड़ा युवक-युवती ने किसी भी जगह पर कार को रोका नहीं और लगातार भागने की कोशिश करते रहे। तभी बूढ़ा तालाब के पास पीछा कर रहे लोगों ने उन्हें घेर लिया, फिर कार को रुकवाया। दोनों को कार से नीचे उतरवाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने एक्सीडेंट में करीब 7 लोगों को घायल किया।