विधायक चातुरी नंद ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से सदन का कराया ध्यान आकृष्ट
रायपुर : सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केना में निर्माणाधीन सोलर प्लांट को गलत तरीके से जमीन आवंटन और नवीन तालाब निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार की ओर विधायक चातुरी नंद ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया। विधायक चातुरी नंद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम केना में स्थापित होने वाले मेसर्स क्लीन मैक्स सोलर एनर्जी पावर लिमिटेड को ग्राम केना, इच्छापुर, माधोपाली, देवलभांठा, टेंगनापाली समेत कई गांवों में राजस्व अधिकारियों के मिलीभगत से शासकीय जमीन को नियम विरुद्ध देने का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से भी की थी परंतु कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में विधानसभा के मानसून सत्र में ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से सदन का ध्यान आकृष्ट कराया है। विधायक नंद ने यह भी बताया कि कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र के ग्राम बंदलीमाल में 60 लाख रूपये की लागत से और ग्राम खोखेपुर में 40 लाख रूपये की लागत से नवीन तालाब निर्माण कराया गया जिसमें जमकर भ्रष्टचार किया गया है। तालाब निर्माण ऐसे जगह में कराया गया है जिससे ना तो ग्रामीणों को फायदा होगा, ना किसानों को और ना ही जल संरक्षण हो सकेगा। भ्रष्टाचार के नियम से तालाब का निर्माण कर करोड़ों रुपयों का बंदरबांट किया गया हैं। विधायक नंद ने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए ऐसे मुद्दों को प्रमुखता से विधानसभा में उठाने की बात कही है।