कौन सी बात को सुनकर आश्चर्य में पड़ गए शिवराज सिंह चौहान, सीएम साय से दिल्ली में हुई थी मुलाकात
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। सोमवार को सीएम साय और डेप्युटी सीएम विजय शर्मा ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान राज्य के गांवों के विकास को लेकर सीएम साय ने शिवराज सिंह चौहान के सामने कई मुद्दे रखे। इन मुद्दों पर चर्चा के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे आज यह जानकार बहुत आश्चर्य हुआ कि राज्य की पिछली सरकार ने गरीब लोगों के पक्के मकान नहीं बनने दिए। शिवराज ने कहा- मुझे आश्चर्य हुआ शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भूपेश बघेल जी की सरकार ने अपने कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में हजारों गरीब भाई-बहनों को पक्के मकान से वंचित रखने का पाप किया। केंद्र सरकार 'प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना' के लिए पैसे भेजती रही, लेकिन उन्होंने राज्य की ओर से अंशदान ही नहीं दिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने यह विषय सामने रखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार का लक्ष्य प्रत्येक गरीब को पक्का आवास उपलब्ध कराना है और केंद्र सरकार इसमें भरपूर सहयोग करेगी। 18 लाख लोगों को नहीं मिला घर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, "पिछले 5 वर्षों में, 18 लाख गरीब लोग प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत घर से वंचित थे क्योंकि तत्कालीन राज्य सरकार ने सरकार का अपना हिस्सा जमा नहीं किया था। केंद्र ने उन्हें लगातार पत्र लिखा और केंद्र से पैसे भी भेजे गए लेकिन राज्य सरकार ने पैसे नहीं जिस कारण से पैसे वापस आ गए। आज, हम छत्तीसगढ़ से आए हैं और हमने केंद्रीय मंत्री के साथ चर्चा की।
Popular posts
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बवाल, कांग्रेसी नेताओं में विवाद धक्का मुक्की से गाली गलौज तक पहुंचा, ये दो नेता भिड़े
Image
मासूम के मुंह में डाला प्राइवेट पार्ट', बच्चे को गोद में लेकर महिला ने रोक दिया सीएम का काफिला, लगाए गंभीर आरोप
Image
भूपेश बघेल के सबसे बड़े फैसले को पलटने की तैयारी में बीजेपी सरकार! कैबिनेट की मंजूरी के बाद बदल जाएगा नियम
Image
अनोखी पहल: सड़क हादसे में पिता की गई थी जान, बेटे ने होने वाली जीवनसाथी को सगाई में अंगूठी के साथ हेलमेट पहनाया
Image
विदाई के बाद साली ने दूल्हे को पहुंचाया जेल, जीजा से खुला ऐसा रिश्ता दुल्हन भी रह गई दंग
Image