रमेश बैस लौटेंगे राजनीति में…जा सकते हैं राज्यसभा? महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से हटाए जाने के बाद शुरू हुआ कयासों का दौर
रायपुर: Ramesh Bais Will go Rajya Sabha कल यानि शनिवार देर रात छत्तीसगढ़ सहित 10 राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गए हैं। नए राज्यपालों की नियुक्ति पर राष्ट्रपति की भी मुहर लग चुकी है। राष्ट्रपति भवन से मिली जानकारी के अनुसार रेमन डेका को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनाया गया है। जबकि महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे रमेश बैस को हटा दिया गया है और उनके स्थान पर झारखंड के राज्यपाल रहे सीपी कृष्णन को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, रमेश बैस को महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से हटाए जाने के बाद सियासी गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो चुका है। कहा जा रहा है कि वो छत्तीसगढ़ की राजनीति में फिर से सक्रीय हो सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रमेश बैस एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति में फिर से सक्रिय हो सकते हैं। कहा जा रहा हे कि भाजपा केंद्रीय संगठन में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। कयास तो इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है। हालांकि अभी तक भाजपा की ओर से इस संबंध में अधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है। बता दें रमेश बैस रायपुर लोकसभा सीट से 8 बार सांसद रह चुके हैं।