Microsoft Outage के चलते दिल्ली में फंसे मंत्री ओपी चौधरी, करीब दो घंटे देरी से उड़ान भरेगी रायपुर आने वाली फ्लाइट
 • devendra kumar
रायपुर: Minister OP Choudhary Stuck in Delhi माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बड़े बग के आने से Windows यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार Microsoft के सर्वर ठप होने की शिकायत आ रही है। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में परेशानी आने के चलते दुनिया भर में बैंकिंग, विमान सेवा और स्टॉक एक्सचेंज का कामकाज ठप हो गया है। भारत के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में भी ऐसी ही दिक्कत देखने को मिली है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी सर्वर डाउन के चलते दिल्ली में फंस गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का सर्वर डाउन होने के चलते भारत की राजधानी दिल्ली में विामान सेवाएं बाधित हो गई है। बताया गया कि आज मंत्री ओपी चौधरी दिल्ली से रायपुर लौट रहे थे, लेकिन तकनीकी परेशानियों के चलते फ्लाइट करीब दो घंटे लेट हो गई है। बता दें कि आज सीएम साय ने अपने अधिनस्त मंत्रियों की बैठक बुलाई है, जिसमें मंत्री ओपी चौधरी को भी शामिल होना था, लेकिन फ्लाइट डिले होने के चलते वो करीब एक घंटे की देरी से रायपुर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि 12 बजे वाली फ्लाइट 2 बजे उड़ान भर पाई है।
गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में आई समस्या की वजह से दुनियाभर में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई देशों में विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। अगर भारत देश की बात करें तों यहां भारतीय एयरलाइन के अलावा, बैंक और अस्पताल की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। सोशल मीडिया एक्स पर लगातार शिकायतें देखने को मिल रही हैं।
