‘देवेंद्र यादव कोई छोटा मोटा आदमी नहीं है’, भिलाई विधायक की गिरफ्तारी के बाद सीएम साय का बड़ा बयान
• devendra kumar
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद सियासी पारा हाई हो गया है। इस घटना के बाद विपक्ष ने मुखरता के साथ सियासी हमले तेज कर दिए हैं। इसी बीच सीएम साय का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम साय ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही हें, कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है। देवेंद्र यादव विधायक है। पुलिस सोच समझकर काम कर रही है। देवेंद्र यादव छोटा मोटा आदमी नहीं है
आपको बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर ली है। जिसके बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। एक तरफ कांग्रेस इसको लेकर बीजेपी और सरकार पर हमला करने की तैयारी में है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
