नाग के मरने पर क्या सच में बदला लेती है नागिन? जानें क्या है इसके पीछे का विज्ञान
देश में नाग-नागिन को लेकर एक बहुत ही पुरानी मान्यता रही है कि अगर नाग को मार दिया जाता है, तो उसकी आंखों में मारने वाले की तस्वीर कैद हो जाती है और बाद में उसकी नागिन अपने पार्टनर की मौत का बदला लेकर ही रहती है। यह धारणा और इसलिए मजबूत हो जाती है कि हिंदी सिनेमा ने इसे और बल प्रदान किया। ग्रामीण आज भी नाग-नागिन को मारने के बाद उसका सिर पूरी तरह कुचल देते हैं जिससे कि उसकी आंखें भी नष्ट हो जाएं।
बॉलीवुड की बहुत सी ऐसी फिल्में नाग-नागिन के बदले पर आधारित बनाई गई है। लगभग सभी कहानियों में नागिन को बदला लेते हुए बताया गया है। ऐसी ही लोकजीवन में एक कहानी भी प्रचलित है। जिसके अनुसार एक नाग और एक नागिन एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। वे जंगल में एक साथ रहते थे। एक दिन एक लकड़हारे ने नाग को मार दिया। नागिन को जब इस बात का पता चला तो वह बहुत दुखी हुई, उसने लकड़हारे से बदला लेने के लिए रात के अंधेरे में उसके घर जाकर उसे काट लिया। लकड़हारा तड़प-तड़प कर मर गया। लेकिन आपको बता दें कि नागिन द्वारा इस तरह से बदला लेने की बात को विज्ञान ठीक इससे उलट बताता है।
मिशन स्नेक डेथ फ्री इंडिया के कोऑर्डिनेटर डॉ. आशीष त्रिपाठी के अनुसार नाग- नागिन द्वारा बदला लेने की कहानी विज्ञान के मुताबिक किसी भी एंगल से सही नहीं दिखती। डॉ आशीष त्रिपाठी के अनुसार नाग या नागिन की आंख में किसी तरह की कोई इमेज स्टोर नहीं होती, नागिन द्वारा बदला लेने की कहानी मनगढ़ंत है, इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है।
डॉ. आशीष त्रिपाठी के अनुसार सांप या फिर अन्य जीव जंतुओं के शरीर में फेरोमोंस पाए जाते हैं। (फैरोमोन जानवरों द्वारा छोड़े जाने वाले रासायनिक संकेत होते हैं) नाग-नागिन के बदला लेने की कहानी के पीछे भी फेरोमोंस ही काम करते हैं। दरअसल जब नाग या फिर नागिन को मारा जाता है तो उस दौरान नाग या नागिन यूरिन करता है, खास तरह के फेरोमोंस रिलीज करता है। जिंदा रहने के वक्त फेरोमोंस अलग होते हैं और मरने के बाद अलग तरह के फेरोमोंस रिलीज होते हैं। मरते वक्त दर्द से कराह रहा नाग जो फेरोमोंस छोड़ता है। उसके बाद वहां नाग या नागिन पहुंचती है तो वह फेरोमोंस को सूंघकर इस बात का अंदाजा लगा लेती है कि यहां हमारे किसी साथी को मारा गया है।
डॉ. आशीष त्रिपाठी के अनुसार मरे हुए नाग के फेरोमोंस को महसूस करने के बाद नागिन बेहद आक्रोशित हो जाती है और बदला लेने के लिए निकल पड़ती है। ऐसे में उसके सामने जो भी इंसान आ जाता है, नागिन उसको डस कर मारने की कोशिश करती है। इसके पीछे वजह यह भी है कि नाग या नागिन उस क्षेत्र में खुद को असुरक्षित महसूस करने लगता है। जिसकी वजह से भी वह सामने वाले इंसान को निशाना बना लेती है।