कई जिलों में अगले दो दिनों तक होगी भारी बारिश, इन हिस्सों में लोगों को नहीं मिलेगी अभी राहत
देशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बात करे छत्तीसगढ़ की तो यहां सावन के पहले ही दिनों से बारिश का दौर जारी है। हालांकि कुछ दिनों से बारिश रूकी हुई है। लेकिन कई जिलों में अभी भी रूक रूककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज 16 अगस्त को छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं सरगुजा और बिलासपुर सभांग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।