विधायक ने किया करोड़ों रुपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन
विधायक ने किया करोड़ों रुपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन रायपुर । रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने विधानसभा क्षेत्र के शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड क्र. 33 के धीवर पारा, सतनामी, पारा, आनंद विहार, आवंती बिहार, कविता नगर एवं गीतांजली नगर में अधोसंरचना मद एवं विधायक निधि से 1 करोड़ से ऊपर की लागत से बनने जा रहे दर्जन भर से अधिक विकास कार्यो का भूमि पूजन किया जिसमें क्षेत्रवासियों के मूल भूत सुविधा सड़क, नाली, सीसी रोड, पुलिया निर्माण, गार्डन, सौन्दर्यीकरण, शौचालय सहित विकास कार्य सम्मिलित है। बता दे कि विधायक पुरन्दर मिश्रा अपने उत्तर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 22 वार्डों का प्रतिदिन के हिसाब महीने के 22 दिन भ्रमण करते हैं। जहां डोर टू डोर जाकर स्थानीय जनों के समस्याओं से रूबरू होते है। इसी तारतम्य में उन्होंने समस्या और समस्याओं का निवारण को अपना अभियान बना लिया है। जिसमें वे पहले स्वयं जाकर गली मोहल्ले के समस्याओं से रूबरू होते हैं और उसके निराकरण में तत्काल पत्राचार प्रशासनिक अमला एवं राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण कर उक्त समस्या का निराकरण करते हैं। आज इसी को सार्थक सिद्ध करते हुए उन्होंने अपने वार्ड भ्रमण दौरान सामने आए समस्या सड़क, नाली, सीसी रोड जैसे समस्याओं के लिए अधोसंरचना मद से 1 करोड़ रुपए स्वीकृत कर लोगों की समस्या को दूर किया है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद- सीमा संतोष साहू, हरीश ठाकुर, सुनील कुकरेजा, प्रदीप वर्मा, राजू राघवानी, सतीश चूगानी, भरत ठाकुर, नरेन्द पोल्ले, जीतेन्द्र साहू, राजू धीवर, जीवन चतुर्वेदी,सुमित यादव, राजू राव, मनीष सेन, प्रखर साहू, सुरेश ठाकुर, छोटे ठाकुर, राहुल साहू, दुलीचंद साहू, एवं महिला मोर्चा की रजनी शेंडगे, संतोषी यादव, तुलसी यादव, शिवानी हरदहां, आकांक्षा ठाकुर, माया बेन, रूपल उदयानी, लीला जायसवाल, रंजना अम्बोरे, ज्योति यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं नगर निगम अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।